शनिवार, 30 अगस्त 2025

प्रतापगढ़: बीमार बुजुर्ग सास-ससुर को बहू ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!!

शेयर करें:


प्रतापगढ़: बीमार बुजुर्ग सास-ससुर को बहू ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: प्रतापगढ़। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहू अपने ही बीमार सास-ससुर के साथ अमानवीय व्यवहार करती हुई कैमरे में कैद हो गई। बुजुर्गों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।


यह मामला अंतू थाना क्षेत्र के सराय कल्याण देव, पुरे माधव सिंह का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ओंकार तिवारी की पत्नी अपने बीमार ससुर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। यही नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वह आए दिन अपने सास-ससुर को इसी तरह से प्रताड़ित करती रहती है।


बुजुर्ग माता-पिता को पालने-पोसने में जिन्दगी गुजार देने वाले बेटे-बहू से ऐसी उम्मीद कभी नहीं होती। लेकिन जब वही बहू बुजुर्गों की सेवा करने के बजाय उनसे हैवानियत पर उतर आए तो यह समाज और मानवता दोनों के लिए शर्मनाक है।


स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय दिलाने और सुरक्षित रखने की मांग की है।।