लखनऊ :
वार्डब्याय ने फांसी लगाकर गंवाई जान।
दो टूक :लखनऊ के मानक नगर आरडीएसओ कॉलोनी में अकेले रह रहे एक वार्डब्याय ने शनिवार सुबह अपने कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से फंदा बना अपनी जान दे दी, सूचना पर पहुंची मानक नगर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मूलरूप से उत्तरी दिल्ली का रहने वाला गजेन्द्र (37) पुत्र जयचंद्र सिंह आरडीएसओ कैंपस मनोरंजन क्लब के निकट सरकारी क्वाटर में रहकर अस्पताल में वार्ड ब्यॉय की नौकरी करता था । तीन दिन पहले ही दिल्ली अपने घर से वापस लौटा था मृतक के शादी की तैयारी चल रही थी, इस दौरान फांसी लगा आत्महत्या कर ली,मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है परिजनों को सूचना दे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।