सोमवार, 18 अगस्त 2025

लखनऊ :बस संचालक ने साथियों संग मिलकर वकील की पिटाई,किया लूटपाट।||Lucknow:The bus operator along with his associates beat up a lawyer and looted him.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बस संचालक ने साथियों संग मिलकर वकील की पिटाई,किया लूटपाट।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र के अवध चौराहा हरदोई मार्ग पर बीती रविवार रात्रि बस मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अधिवक्ता की जमकर पिटाई किए और इस दौरान रुपए व गले में पहने हुए सोने की रुद्राक्ष माला से सोना भी छीन लिए,हंगामे की सूचना पर पहुंची मानक नगर पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर मौके से कुछ लोगों को पकड़ा भी और कुछ भागने में सफल रहे।अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। आलमबाग मिल रोड मवैया निवासी पेशे से अधिवक्ता शुभम शुक्ला पुत्र मणिकान्त शुक्ला की माने तो रविवार रात्रि करीब 10:30 बजे वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों को गुड़गांव के लिए अवध चौराहा बस संख्या एनएल 07 बी 0585 पर बैठाने के लिए आए थे उनके घर की महिलाए पर्स व हैण्ड बैग बस में रखकर नीचे आ गई थी, बस चलने का समय हुआ तो उसी दौरान एक व्यक्ति जो अपने को बस मालिक विकास बता रहा था पांच मिनट बस रोकने के लिए कहा जिसपर कहासुनी हुआ इस पर आरोपित विकास ने मानकनगर नहर से पहले बस रोक दिया और अपने 5-6 साथियों के साथ उनके साथ मारपीट करने लगे और उनके कपड़े भी फाड़ दिए इस मारपीट के दौरान उनके गले में पडी सोने की रुद्राक्ष से सोना गायब हो गया और जेब साढ़े छह हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज गायब हो गए ।मौके पर पहुँची पुलिस ने कुछ लोगों को पकड कर मानकनगर थाने में ले गई और बस वहां से रवाना हो गई जिसमें उनके घर की महिलाओं का पर्स व हैण्डबैग छूट गया। पीड़िता अधिवक्ता की शिकायत पर मानक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर मारपीट में शामिल दो आरोपित विशेष और प्रतीक को कस्टडी में लिया गया है अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।