लखनऊ
रेलवे इन्जीनियर के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र ग्रेनजा रोड स्थित रेलवे क्वार्टर में रहने वाले सीनियर सेक्शन इंजीनियर के बंद सरकारी क्वाटर पर धावा बोल लाखों कीमत के जेवरात चोरी कर फरार हो गए । वापस लौटे पीड़ित ने घर में हुई चोरी की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देकर घरेलू नौकर दंपति पर संदेह जताते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
मूलरूप से जनपद बलिया के रहने वाले व रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत जयन्त सिंह ग्रेनज रोड स्थित रेलवे क्वार्टर कॉलोनी के मकान संख्या डी- 13 में रहते हैं । जयंत सिंह की माने तो बीती 29 जुलाई को वह अपने मकान में ताला बंद कर लगभग 15 दिन की सरकारी ड्यूटी पर अमेठी रेलवे स्टेशन गए हुए थे । 16 अगस्त को वापस लौटने पर उन्हें कमरा अंदर से बंद मिला । खिडकी से झांक कर देखा तो अन्दर का सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी खुली हुई थी । पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस के संग दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो देखा कि चोर अलमारी में रखी सोने की चेन समेत सोने की डायमंड अंगूठी, मांग टिका व झुमकी, चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात चोरी कर ले गए हैं । पीड़ित ने घरेलू नौकर दंपत्ति लल्लन कुमार व उसकी पत्नी नीतु कुमारी पर चोरी करने का संदेह जताते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है ।