रविवार, 31 अगस्त 2025

लखनऊ :अवैध पटाखा फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट,दो की मौत तीन घायल,बिल्डिंग जमींदोज।||Lucknow:Massive explosion in illegal firecracker factory, two dead, three injured, building razed to the ground.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध पटाखा फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट,दो की मौत तीन घायल,बिल्डिंग जमींदोज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र वेहटा गॉव में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह तेज धमाका होने से पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। विस्फोट इतना भीषण था की आस-पास के 2-3 मकान भी प्रभावित हो गए। धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर के दायरे में उसकी आवाज गूंज उठी। आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने आलम के मकान से धुएं का गुबार उठते देखा। भागकर लोग वहां पहुंचे तो आलम का मकान जमींदोज मिला। विस्फोट की चपेट में आने से पड़ोसी भी घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस सूचना दी। सूचना मिलते ही गुडंबा पुलिस व दमकलकर्मी,एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। राहत बचाव शुरु किया। घायलों को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने दो मृतक घोषित कर दिया।
विस्तार :
मिली थाना गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गॉव निवासी आलम (50) के घर में अवैध रूप से बन रहे पटाखों में रविवार की सुबह जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के चलते उसका मकान जमींदोज हो गया। हादसे में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी (48) की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। धमाके से आस पास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कुछ मकानों में मामूली दरार आई है। 
 बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की सूचना पाकर डीएम-जॉइंट सीपी मौके पर पहुंच गए।  मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुचाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम सैंपल कलेक्ट किया। 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया, "हमें एक घर में विस्फोट की सूचना मिली है। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ एवं बीडीडीएसटी की टीम अपना काम कर रही है।
 मौके पर उच्चाधिकारीगण मौजूद है। अब तक 02 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है एवं 05 लोग घायल है जिन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।
मृतको के नाम आलम पुत्र स्व.खुदा बख्श उम्र करीब 50 वर्ष व  मुन्नी उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी आलम 
घायलो के नाम :
1.इरशाद पुत्र आलम उम्र करीब 22 वर्ष व 2. नदीम* पुत्र शरीफ उम्र करीब 24 वर्ष को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है तीन व्यक्तियों जिनके नाम- जैद उम्र करीब 35 वर्ष, इरम उम्र करीब 32 वर्ष तथा *हूरजहां* उम्र करीब 25 वर्ष जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
फोटो -1
फोटो ;2