रविवार, 31 अगस्त 2025

नोएडा: फेस-3 पुलिस ने बेटे की मौत के मामले में वांछित आरोपी चालक को दबोचा!!

शेयर करें:


नोएडा: फेस-3 पुलिस ने बेटे की मौत के मामले में वांछित आरोपी चालक को दबोचा!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा// थाना फेस-3 पुलिस ने सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में वांछित चल रहे आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहा था।


मामला क्या है

29 अगस्त 2025 को फेस-3 थाना क्षेत्र में टैम्पू संख्या DL 51 EV 0459 के चालक मोनू ने बाइक सवार अनुराग मौर्या को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अनुराग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 353/2025 धारा 281/125(बी)/106(1) बीएनएस में केस दर्ज किया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।


पुलिस की कार्रवाई

30 अगस्त की रात फेस-3 पुलिस टीम ने बीट पुलिसिंग और इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर आरोपी मोनू पुत्र राकेश उर्फ पप्पू (निवासी फिरोजाबाद, हाल पता सेक्टर-63, नोएडा) को गढ़ी चौखंडी से दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। इस पर पुलिस ने वाहन स्वामी को नोटिस भी जारी किया है।


आरोपी का विवरण

  • नाम: मोनू पुत्र राकेश उर्फ पप्पू
  • उम्र: 22 वर्ष
  • मूल निवासी: मकरानगर बसा थाना कमालगंज, जिला फिरोजाबाद
  • हाल पता: गली नं-8, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा

पुलिस ने मामले में अब धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी कर दी है।।