गाज़ियाबाद में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बूथ कमेटियों के गठन पर जोर!!
देव गुर्जर!!
गाज़ियाबाद।
दो टूक:: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत वेस्ट जोन की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक रविवार को गाज़ियाबाद के सोना पैलेस में सम्पन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी श्री प्रदीप नरवाल रहे।
बैठक में वेस्ट जोन के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। इस अवसर पर श्री नरवाल ने संगठन सृजन अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए स्पष्ट कहा कि कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को दुरुस्त करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बूथ कमेटी का गठन जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और मजबूत हो।
बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी को सशक्त और जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस दौरान गाजियाबाद सहित गौतमबुद्धनगर, बागपत, हापुड़ और बड़ौत से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी साझा की और अभियान को गति देने का आश्वासन दिया।
बैठक में विशेष रूप से गौतमबुद्धनगर शहर अध्यक्ष मुकेश यादव, बागपत शहर कोऑर्डिनेटर सतेन्द्र शर्मा, हापुड़ कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम नागर और बड़ौत शहर अध्यक्ष रामहरि पंवार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में यह आह्वान किया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता से जुड़ें और कांग्रेस की नीतियों को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि आने वाले समय में संगठन और भी मजबूत हो सके।