लखनऊ :
किशोरी लापता , पड़ोसी पर भगाने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। किशोरी के भाई ने पड़ोसी युवक पर आशंका जताते हुए आशियाना पुलिस से शिकायत की है।
आशियाना के शारदा नगर योजना रजनी खण्ड निवासी नीरज साहू पुत्र स्व राजकुमार साहू के अनुसार उसकी 14 वर्षीय बहन आयुषी रविवार को बिना किसी को घर में बताए कहीं चली गई और वापस घर नहीं लौटी। आरोप है कि उसी दिन से पडोस में रहने वाला युवक आदर्श भी गायब है। लापता किशोरी के भाई ने पड़ोसी युवक पर बहला फुसला कर बहन को भगा ले जाने की आशंका जताते हुई आशियाना पुलिस से शिकायत की है।भाई की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपित की तलाश में जुटी है ।