अम्बेडकरनगर :
SDM ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण प्रबंधन की परखी हकीकत।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद क्षेत्र भीटी क्षेत्र में सोमवार को उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर भीटी तहसील स्थित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।जैतपुर खाश,विलोलपुर का एसडीम भीटी ने स्वयं तेरिया,रानीपुर तहसीलदार भीटी तथा खड़हरा,चाचिक पुर और केवारी परमानंद का नायब तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया।उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गत दिनों हो रही अचानक भारी वर्षा की दृष्टिगत लगातार मेरे द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके क्रम में आज हमने और तहसील के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तहसील के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर गोवंशों के रखरखाव, टीन शेड, चारे,पानी,पशु आहार, टीका कार,टैगिंग, बिजली,नियमित चिकित्सीय परीक्षण आदि पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई। और यह सुनिश्चित किया गया कि गोवंशों को होने वाली संभावित समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके।इस दौरान भूसा तथा हरे चारे की व्यवस्था की विशेष उपलब्धता जांची गई। गोवंश आश्रय स्थल जैतपुर खास में गोवंशों के रखरखाव में लगे लोगों के द्वारा अस्थाई आवास की मांग की गई जिसको तत्तसमय एडियो पंचायत भीटी से बात कर निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया।सीबीओ अंबेडकर नगर से वार्ता कर गोवंशों के नियमित चिकित्सीय परीक्षण और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए सदैव तैयार रहने के लिए निर्देश दिया गया।पोर्टल की जांच की गई जो सही पाया गया चारे की कहीं पर कोई कमी नहीं थी। एसडीएम भीटी के द्वारा उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो तो अवगत करा कर उसका निराकरण समय रहते कर लिया जाए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गौशाला शासन की पहली प्राथमिकता में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।