लखनऊ :
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक।
दो टूक : अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता के अमृत काल में संपूर्ण प्रदेश में वर्ष पर्यन्त हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अंतर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए।उन्होंने निर्देशित किया कि प्राप्त सुझावों के आधार पर समुचित रूपरेखा तैयार कर समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं ताकि स्वतंत्रता दिवस का यह महापर्व हर्षोल्लास, भव्यता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयो/संस्थानों पर उनके कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब के पंखुड़ियां बांधकर ध्वजारोहण किया जाए15 अगस्त 2025 को ब्लॉक, तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक किसान, मजदूर, छात्र, युवा आदि नागरिकों को सम्मिलित किया जाए। सभी सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयो /संस्थाओं के कार्यालय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया जाए, जिसमें राष्ट्रीय तिरंगा - झंडे के महत्व, देशभक्तो तथा अमर बलिदानों तथा सभी समाज के महापुरुषों (जिनके द्वारा एकता, आर्थिक सद्भाव, भाईचारे व इंसानियत पर बल दिया गया है) के कृत्यों का स्मरण, धर्मनिरपेक्षता के मूलअवधारणाओ ,पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्यों, प्रदूषण एवं जनसंख्या विस्फोट, समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के साथ सामाजिक न्याय, शासकीय प्रतिबद्धताओं तथा देशभक्तो के प्रेरक प्रसंग दोहराये जाएं। वृक्षों का, व्यक्ति एवं समाज के लिए महत्व पर प्रकाश डाला जाए। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए व शहरों में आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा किया जाए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।