अम्बेडकर नगर :
बेहतर दायित्व का निर्वाह करने पर इस्पेक्टर को मिला प्रशस्ति पत्र।।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर एस.बी.शिरडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने अम्बेडकरनगर से अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पाण्डेय को उनके अच्छे कार्यों व पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को सकुशल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने वालें कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के व्यवथापन,भोजन व्यवस्था व परिवहन में उत्कृष्ट योगदान देने पर सराहना किया गया व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार ने श्रीनिवास पाण्डेय को पुलिस आफिस में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिया गया प्रशस्ति प्रदान किया।
नगर कोतवाल लगातार अपने अच्छे कार्यों के लिए चर्चा में बने रहते है।