रविवार, 10 अगस्त 2025

लखनऊ : ज्वैलर्स शॉप मे ग्राहक बनकर चोरी करने वाली पति पत्नी गिरफ्तार।||Lucknow : Husband and wife arrested for stealing from a jeweler's shop by posing as customers.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ज्वैलर्स शॉप मे ग्राहक बनकर चोरी करने वाली पति पत्नी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र भूतनाथ मार्केट इन्दिरा नगर में ज्वैलर्स की दुकान से बाली चोरी करने वाली महिला समेत पति को पुलिस टीम ने सीसीटीवी के सहारे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युगल जोड़ी के पास से सोने की बाली बरामद किया।
विस्तार : 
थाना गाजीपुर इस्पेक्टर ने बताया कि बीते दिनांक 08.08.25 को ज्वैलर्स मयंक जैन पुत्र जय कुमार जैन नि0 3/463 विशालखण्ड, गोमतीनगर की प्रोपराइटर रिद्धि ज्वैलर्स यूजीएफ-2 गोल्ड व्यू प्लाजा भूतनाथ मार्केट मे शॉप है इन्होंने स्थानीय थाना गाजीपुर मे लिखित सूचना देते हुए बताया कि दिनाँक 07.08.2025 को सांय लगभग 06.30 बजे एक औरत जो कि बाली देख रही थी, उसने एक बाली वजन लगभग 1 gm फर्श पर गिराकर वापस बड़ी सावधानी से हाथों में उठाकर गायब कर दिया और चली गयी। यह सब CCTV फुटेज मे भी दिखाई दे रहा है।
पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम छानबीन शुरु कर दी ज्वैलरी शॉप में कार्य करने वाले सेल्समैन, सिक्योरिटी गार्ड के बयान व घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से जानकारी हुई कि उक्त महिला एक पुरूष के साथ मोटर साइकिल से आयी थी। पुरूष द्वारा महिला को दुकान के पास छोड़ दिया गया था तथा घटना कारित करने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे। माल व मुल्जिमान की तलाश थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी।
आरोपियों की तलाश के दौरान 09 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने
वोडाफोन तिराहे के पास से पति पत्नी को गिरफ्तार लिया। जिनका नाम. निशा कुमारी पत्नी प्रमोद कुमार कनौजिया निवासी 4ए/141 विशालखण्ड 4 गोमतीनगर लखनऊ उम्र 34 वर्ष 2. प्रमोद कुमार कनौजिया पुत्र रामकेश कनौजिया निवासी 4ए/141 विशालखण्ड 4 गोमतीनगर लखनऊ उम्र 36 वर्ष को वोडाफोन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि०गण के कब्जे से 01 अदद बाली पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मो०सा० सुपर स्पलेन्डर यूपी 32 एचयू 8793 बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
-अपराध का तरीका-
पति पत्नी दोनो मिलकर ग्राहक बनकर सर्राफा की दुकान को निशाना बनाते है। इसी तरह रिद्धि ज्वैलर्स पर अपनी पत्नी निशा को लाकर दुकान पर छोडा था और स्वयं थोडी दूर पर मोटर साइकिल लेकर खड़ा हो गया। निशा द्वारा ग्राहक बनकर बाली देखने के बहाने चुपके से एक बाली चोरी करके लाकर अपने पति प्रमोद कुमार कनौजिया को दे दिया था तथा दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे। गिरफ्तार पति पत्नि के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेले भेज दिया गया।