शनिवार, 2 अगस्त 2025

इटावा : कॉलेज में 'राखी बनाओ प्रतियोगिता' का किया गया आयोजन।||Etawah : 'Rakhi making competition' was organized in the college.||

शेयर करें:
इटावा : 
कॉलेज में 'राखी बनाओ प्रतियोगिता' का किया गया आयोजन।।
दो टूक : इटावा जनपद के आचार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कॉलेज में भाई और बहन के प्रेम,विश्वास और आस्था के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 'राखी बनाओ प्रतियोगिता' का  आयोजन किया गया। जिसमें छात्र और छात्राओं ने बहुत ही उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही सुन्दर व मनमोहक राखियां बनाईं।विद्यालय के प्रबंधक विशुन कुमार ने छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं,वहीं भाई अपनी बहनों को हर मुसीबत से बचाने का वचन देते हैं और कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन  बच्चों को भावनात्मक रूप से अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। प्रधानाचार्या ने भी सभी छात्र और छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अचला वर्मा,अशोक नारायण,सुमित यादव,चेतन सिंह,विपिन यादव,सुमित सिंह,अविनाश कुमार,राजीव यादव,शिखा अग्रवाल,शीला शर्मा,कंचन वर्मा,श्रुति यादव,प्रीति राही,अंजू द्विवेदी,दिव्या यादव,महक पाल,अंशिका,पूजा यादव,सुभ्रा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।