सोमवार, 18 अगस्त 2025

गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र मे घास काटने के दौरान छात्र की मौत, झटका मशीन से करेंट लगने की आशंका

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हापुर पहाड़ी पंचायत के चहुआ कुटी निवासी विनय कुमार शुक्ला उर्फ मुंशीलाल (15) की कुरासी गांव के पास घास काटने के दौरान मौत हो गई। वह सोमवार को घर से घास काटने के लिए निकला था। दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसका शव धान के खेत के मेड पर झटका तार के पास बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि खेत मे जानवरों से फ़सल सुरक्षा हेतु झटका तार में करंट प्रवाहित किया गया था, जिससे विनय कुमार शुक्ला चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विनय कुमार सातवीं का छात्र था और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके सबसे बड़े भाई और मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।