सोमवार, 18 अगस्त 2025

गोंडा- इटियाथोक थाना क्षेत्र के गाँव मे घर में गैस सिलेंडर से लगी आग, हुवा नुक्सान, जनहानि नहीं

शेयर करें:
गोंडा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पारासराय गांव में सोमवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। बताया जा रहा की राधेश्याम शुक्ल के घर में सुबह करीब 8 बजे उनकी पत्नी खाना बना रही थीं। गैस चूल्हा जलाते ही रेगुलेटर में आग पकड़ ली। महिला की गोहार सुनकर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर सिलेंडर पर बालू-मिट्टी डालकर किसी तरह से आग बुझाई और गैस लीक कर रहे सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर खुले में फेंक दिया गया। घटना में घर का सारा सामान जल गया। इसमें गेहूं, चावल, कपड़े, बर्तन और नकदी शामिल है। हलाकी इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हल्का लेखपाल राजवंत ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी जा रही है।