सोमवार, 18 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।||Ambedkar Nagar: Complete resolution day was organized.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला प्रशासन ने जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। तहसील भीटी में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता तथा एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के कुशल संचालन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 46 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिए गए निर्देश।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना व निस्तारित किया जाए।
इस अवसर पर भीटी तहसील के जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।