शनिवार, 30 अगस्त 2025

नोएडा में सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ड्रोन कंपनी का लोकार्पण!!

शेयर करें:


नोएडा में सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ड्रोन कंपनी का लोकार्पण!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा!! गौतमबुद्ध नगर के फेस-2 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां एक अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण कंपनी का भव्य लोकार्पण किया।


कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह समेत प्रशासन और उद्योग जगत से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।


इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है और ड्रोन तकनीक आने वाले समय में सुरक्षा, कृषि, आपदा प्रबंधन और औद्योगिक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों और उद्योगों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की राह पर है और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में अत्याधुनिक तकनीक विकसित हो रही है। ड्रोन निर्माण जैसी परियोजनाएं न सिर्फ देश की सुरक्षा को मजबूत करेंगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेंगी।


ड्रोन कंपनी के लोकार्पण के साथ ही नोएडा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक नई औद्योगिक पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।।