शनिवार, 30 अगस्त 2025

ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों संग दबोचा!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों संग दबोचा!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर!! थाना जारचा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल .32 बोर, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सोलंकी (निवासी बुलंदशहर), मानव सिंह (निवासी दनकौर) और सचिन (निवासी सिकन्द्राबाद, बुलंदशहर) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक तीनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।


सबसे लंबा आपराधिक इतिहास सचिन का है, जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।।