शनिवार, 30 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर : किसानों की नाराजगी पर बोले जयंत चौधरी – "नजर है खेत-खलिहान पर, यही लोकदल का एजेंडा"

शेयर करें:


मुजफ्फरनगर : किसानों की नाराजगी पर बोले जयंत चौधरी – "नजर है खेत-खलिहान पर, यही लोकदल का एजेंडा"

देव गुर्जर!!

दो टूक!! मुजफ्फरनगर। किसानों की बढ़ती नाराजगी और उनकी समस्याओं को लेकर भौराकला के सावटू गांव पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीधा संदेश दिया। किसानों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का केंद्र सिर्फ और सिर्फ किसानों और मजदूरों का हित है।


जयंत चौधरी ने कहा – “नजर है मुजफ्फरनगर के खेत-खलियान पर, नजर है किसानी और मजदूरी करने वालों पर। यही लोकदल का एजेंडा है और यही हमारा असली मतदाता भी।”


किसानों की समस्याओं और खासकर सोसाइटी से यूरिया वितरण में हो रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई। किसानों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिस पर जयंत ने इशारों में जवाब देते हुए कहा – “मैंने इशारा कर दिया है, इससे ज्यादा मेरी बंदिश है, मैं कह नहीं सकता।”


उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोकदल का हर निर्णय किसानों की राय और जनता की भावनाओं के अनुसार होगा। जयंत बोले – “मैं जो कुछ हूं, आपके लिए हूं, यह सीधी दो टूक बात है। जब आप कह दोगे, जैसा आपको लगेगा, वैसा ही निर्णय लूंगा।”


गांव के लोगों से संवाद के दौरान उन्होंने किसानों की नाराजगी को समझते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज़ दिल्ली तक पहुंचेगी।


गौरतलब है कि हाल के दिनों में खाद, फसल और समर्थन मूल्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। ऐसे में जयंत चौधरी का यह संदेश किसानों के बीच उनकी राजनीतिक मौजूदगी को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है।।