शनिवार, 30 अगस्त 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे चोरों का तांडव, 3 घरों से जेवर व नगदी उड़ाए

शेयर करें:
गोंडा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर हजारों के जेवरात, मोबाइल और नगदी उड़ा लिए। पहली घटना ग्राम पंचायत रानीपुर के मजरे लहुरवा में हुई, जहां चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकद चुरा लिए। दूसरी घटना इसी गांव में हुई, जहां चोरों ने एक महिला के घर से तीन जोड़ी चांदी का पायल और दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन चुरा लिए। तीसरी घटना पूरे सिधारी पंचायत के मजरे राजा पुरवा गांव में हुई, जहां चोरों ने सेंध लगाकर घर में रखे सोने, चांदी के जेवर और 5 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पीड़ित रेनू देवी , विट्टन व खेदू ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर घटना के खुलासे की मांग की है।
          गौरतलब है कि दो सप्ताह पूर्व थाने पर तैनात रहे पुलिसकर्मी की बुलेट बाइक उनके प्राइवेट आवास के बाहर से दिनदहाड़े चोरी हो गई थी। पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई है, लेकिन चोरों की धरपकड़ नहीं हो पाई है।