शनिवार, 30 अगस्त 2025

नोएडा: थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी बादल घायल!!

शेयर करें:


नोएडा: थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी बादल घायल!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस और चोरी/स्नैचिंग करने वाले बदमाश के बीच शनिवार मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।


जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम सेक्टर-54 स्थित एलिवेटिड रोड के नीचे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने बाइक मोड़कर शमशान घाट की ओर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और युवक जंगल की ओर भागने लगा।


अपने को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल की पहचान बादल (25 वर्ष), पुत्र जीवन, निवासी जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई है।


पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP16BN0422) बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।


आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश बादल का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं –


  1. थाना कश्मीरी गेट, धारा 309(2)/317(2) बीएनएस (2024)
  2. थाना शास्त्री पार्क मैट्रो, धारा 379/34 भादवि (2022)
  3. थाना सीलमपुर, धारा 356/379/392/411/34 भादवि (2023)
  4. थाना सीलमपुर, धारा 25(1) आर्म्स एक्ट (2024)
  5. थाना सीलमपुर, धारा 151/107 सीआरपीसी (2024)

फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।।