निशा अपनी जमीन पर,माहुल का जोश सातवें आसमान पर
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़। माहुल नगर पंचायत नगर के वार्ड तीन निवासी और हिन्द गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रही निशा शर्मा का राष्ट्रीय वालीबॉल का राष्ट्रीय कोच बनने के बाद शनिवार को प्रथम आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया । हिन्द गर्ल्स कॉलेज में उनके लिए स्वागत सम्मान का आयोजन किया।जहां पर वक्ताओं ने उनकी प्रतिभा का बखान किया।
वालीबाल स्पोर्ट का राष्ट्रीय कोच बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के फुलवरिया टोल नाके पर निशा शर्मा जैसे ही पहुंची क्षेत्र के लोगों ने उन्हें घेर लिया और पुष्पगुच्छ देकर और फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया । उसके बाद जब वे वहां से निकली तो उनके पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग निशा शर्मा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनके पीछे हो लिए।
जब वे वाहनों के काफिले के साथ हिन्द गर्ल्स कॉलेज परिसर में पहुंची । पूरा कालेज ही उनके स्वागत के लिए बेताब था।
गेट के अंदर पहुंचते ही कालेज की छात्राएं करतल ध्वनि के साथ उन्हें मंच तक ले गई जहां कालेज के वालीबाल टीम की छात्राओं के साथ उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया।
निशा शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी से मैट तक का सफर बड़ा ही दिलचस्प और संघर्ष भरा रहा। इस विद्यालय और इसके प्रबंधक सैयद आफताब हुसैन की कृपा से आज इस मुकाम तक पहुंची है।उन्होंने कहा कि मन में लगन और जज्बा हो तो हर कार्य सम्भव है । उन्होंने कालेज की छात्राओं से कहा कि आप को सोचना है कि कौन सा हिस्सा खोना है और कौन सा हिस्सा पाना है ।जिस दिन आप इसको खोज लिए दुनिया में आप हमेशा सफल रहेगी। निशा शर्मा ने यह भी कहा कि महिला खिलाड़ियों की अपेक्षा पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना आसान होता है क्यों कि महिला खिलाड़ियों की आंतरिक समस्या होती । उन्होंने कालेज की वालीबाल टीम का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया।
कालेज के प्रबंधक सैयद आफताब हुसैन को जैसे ही निशा शर्मा ने वालीबॉल भेंट किया वे भाव विभोर हो गए और उनका गला भर आया।
इस अवसर पर नगर पंचायत माहुल के चेयरमैन लियाकत अली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम अहमद,भाजपा गोरखपुर क्षेत्र युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू राजभर,अमित पाल,निखिल शर्मा,शिवा शर्मा,अयूब अहमद,गौरव शर्मा ,आशीष सिंह,सतीश सिंह,ओमप्रकाश सिंह,आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और संचालन विजय बहादुर यादव ने किया । अंत मे विद्यालय के व्यवस्थापक वसीम हैदर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।