शनिवार, 30 अगस्त 2025

आजमगढ़ : अवैध अस्पतालों के खिलाफ मंडलायुक्त से भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने की शिकायत

शेयर करें:


होम्योपैथ के डिग्री धारक के साथ ही बिना डिग्री करा रहे ऑपरेशन 
  ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक ,आजमगढ़। भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने फूलपुर और लालगंज में अस्पतालों में हुई मौतों की जांच कराने के लिए मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि बिना डिग्री के ही विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से क्षेत्र की जनता का शोषण किया जा रहा है। 

फूलपुर और नगर पंचायत माहुल के अलावा क्षेत्र की छोटी बड़ी बाजारों में अवैध रूप से फर्जी डिग्री धारकों द्वारा स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग की मिली भगत से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। आये दिन ऑपरेशन के नाम पर गरीबों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। विगत 16 अगस्त को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के  जगदीशपुर निवासी माधुरी विश्वकर्मा की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी। स्वास्थ विभाग द्वारा मात्र यश लोक क्लिनिक को सीज कर  कोरम पूरा किया गया। जबकि यश लोक अस्पताल का आज भी संचालन हो रहा है। इसी तरह से लालगंज में भी महिला की मौत हुई है। माहुल बाजार में हर दिन इन झोलाछाप डॉक्टरों के कोप का भाजन क्षेत्र के भोले भाले मरीज बन रहे। भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकान्त मिश्रा ने बताया कि  जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से गैर-पंजीकृत निजी अस्पताल बिना योग्यता और मानकों के ऑपरेशन कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप मरीजों की जान जा रही है।
 भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाया है कि  सीएमओ कार्यालय में कोई भी  अस्पताल  पंजीकृत नहीं हैं और ना ही इनके पास वैध चिकित्सा डिग्री है। पत्र में दावा किया गया है कि यशलोक  अस्पताल के संचालक ने पैसे और स्थानीय नेताओं के प्रभाव का इस्तेमाल कर बिना किसी वैधानिक कार्रवाई के मामलों को दबा दिया।  फूलपुर में सरकारी अस्पताल के सामने एक-एक कमरे में अवैध ऑपरेशन थिएटर चल रहे हैं। जहां छोलाछाप डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं। माहुल में भी भ्रूण हत्या जैसे कार्य ये झोलाछाप कर रहे।उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया है कि किसी सक्षम अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा जाए ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। 
 भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच कर कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।