नोएडा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा, करेंगे ड्रोन यूनिट का लोकार्पण!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा !! उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नोएडा का दौरा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 3 बजे नोएडा पहुंचेंगे, जहां उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
दोनों नेता यहां राफे एम फाइबर कंपनी की अत्याधुनिक यूनिट का लोकार्पण करेंगे। यह कंपनी रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन का निर्माण करती है और दावा किया गया है कि यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। कंपनी का कहना है कि यह यूनिट हर महीने 150 से ज्यादा लॉजिस्टिक ड्रोन और 300 छोटे यूएवी (UAV) तैयार करेगी। इससे देश की सैन्य क्षमता और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सिस्टम को और मजबूत किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यूनिट के दौरे के दौरान ड्रोन निर्माण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे। खास बात यह है कि कंपनी द्वारा तैयार किए गए ड्रोन पहले ही अपनी ताकत साबित कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों पर भारी पड़े ये ड्रोन नोएडा की धरती पर बनी स्वदेशी तकनीक का बेहतरीन उदाहरण हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा न केवल उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और तकनीकी विकास को नई दिशा देगा बल्कि देश की रक्षा तैयारियों में भी अहम योगदान साबित होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि नोएडा में ड्रोन निर्माण की इस नई पहल से न सिर्फ स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि भारत का नाम रक्षा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर और ऊंचा होगा।।
