निक्की हत्याकांड: महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला बोलीं- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 27 अगस्त 2025।
दादरी के ग्राम रूपवास में हुए निक्की हत्याकांड मामले को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला बुधवार को मृतका निक्की के पैतृक गांव पहुंचीं। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
मीनाक्षी भराला ने कहा कि निक्की की हत्या एक अत्यंत दुखद और गंभीर घटना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की गहन जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
घरेलू हिंसा व दहेज प्रथा पर चिंता
महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि समाज को घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं पर मिलकर विचार करना होगा और इनके खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब समाज भी इन बुराइयों को समाप्त करने के लिए जागरूक होकर आगे आए।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि बेटियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनें तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहयोग करें।
ग्रामीणों से विशेष अपील
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विशेष अपील की कि यदि कोई बेटी ससुराल में घरेलू हिंसा की शिकार होकर मायके लौट आती है और वह वापस जाने के लिए इच्छुक नहीं है, तो ग्राम समाज को चाहिए कि उसे जबरन ससुराल न भेजा जाए।
मौके पर मौजूद अधिकारी
इस मौके पर एसीपी पुलिस अजीत कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
(