नोएडा: सेक्टर-20 पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 1.47 किलो नशीला पदार्थ बरामद!!
दो टूक:: नोएडा, 27 अगस्त 2025। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 470 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी अंधेरी पट्टी उत्तरी, कस्बा जट्टारी, थाना टप्पल (अलीगढ़), उम्र करीब 45 वर्ष, को सेक्टर-18 पार्क के पास से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मु0अ0सं0- 263/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाता था और आगे किसे सप्लाई करने वाला था।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने का दावा किया है।।