सोमवार, 25 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :समाज सेवा फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज मे किया स्वैच्छिक रक्तदान।||Ambedkar Nagar: Samaj Seva Foundation did voluntary blood donation in the medical college.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
समाज सेवा फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज मे किया स्वैच्छिक रक्तदान।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर मे सोमवार को समाज सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 10 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 06 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संस्था के सम्मान में जिस तरह से रक्तदान करके सहयोग करने का कार्य किया है संस्था हमेशा हर जरूरतमंद के लिए मदद करता रहेगा,
रक्तदान शिविर में संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी बरकत अली के नेतृत्व में किया गया,कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी बरकत अली ने कहा कि,"हमारा उद्देश्य रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए और जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना है।,रक्तदान शिविर में सहयोगी हाजी खुर्शीद इलाही के सहयोग से किया गया,
आज के रक्तदानियों में शामिल रहे:
1. निर्मल देव
2. प्रेम यादव
   3. मोहम्मद जाहिद
4. रूपेश कुमार
   5.पंकज
   6. विकास
कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्तकेंद्र से डॉक्टर महेश यादव,लैब टेक्नीशियन संतोष मिश्रा,नवीन दीक्षित,संदीप, अमरजीत, काउंसलर दीपक नाग,पंकज का सहयोग रहा।