सोमवार, 25 अगस्त 2025

मऊ :सड़क के किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान।||Mau:Special police campaign against vehicles parked haphazardly on the roadside.||

शेयर करें:
मऊ :
सड़क के किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के डाडी मोड से सहरोज तक सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों का रविवार की रात्रि मे पुलिस प्रशासन की टीम ने हटवाया  साथ ही कई वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
विस्तार :
 पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  हाइवे  के किनारे वा सर्विस मार्ग पर खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही । यातायात पुलिस द्वारा बढुवा गोदाम से लेकर शहरोज मोड तक  विशेष अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 30 भारी वाहन ट्रक / डंपर का चालान कर हटवाया  गया वही पर वाहन चालकों वा वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई कि हाइवे के किनारे वा सर्विस लेन पर कही भी वाहन पार्क न करे वाहन पार्क करने से  सड़क दुर्घटना होने संभावना रहती है ये अभियान लगातार बढुवा गोदाम से दोहरी घाट  मऊ से मोहम्दाबाद तक हाइवे पर विशेष रूप से चलाया जाएगा ।