सोमवार, 25 अगस्त 2025

लखनऊ :बंद घरो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।Lucknow:Three clever thieves who used to break into closed houses and steal were arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बंद घरो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
◆पकड़े गए शातिर चोरों के पास से चोरी का माल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मडियांव क्षेत्र  पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे से तीन शातिर चोरो ने को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे सफेद धातु व पीली धातु के आभूषण, 01 अदद पीली धातु का टुकड़ा वजन 19.74 ग्राम व 35,000/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया। गिरफ्तार चोरो के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार 25 अगस्त सोमवार को थाना मडियांव की पुलिस टीम क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे आटो रिक्शा में बैठे हुए व्यक्तियों को  घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम रहीमुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 23 वर्ष, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोईनुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 28 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र सोनी पुत्र रामकुमार सोनी उम्र 22 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से 07 जोड़ी बिछिया सफेद धातु 02 जोड़ी बच्चो के हाथ का कड़ा सफेद धातु 05 जोड़ी पैरों के पायल सफेद धातु 10 अदद अंगुठी पीली धातु 03 अदद नाक की कील पीली धातु 03 अदद चैन पीली धातु, पीली धातु का टुकड़ा वजन 19.74 ग्राम व 35000/- रुपये नगद 01 अदद पेचकस व 01 अदद सब्बल बरामद हुआ।
बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 464/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएसएस, मु0अ0सं0 474/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएसएस तथा मु0अ0सं0 65/25 धारा 305ए/331(3) बीएनएसएस पंजीकृत है एवं बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317 (4) बीएनएसएस की बढोत्तरी की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 305(a)/331(4)/331(3)/317(2)/317(4) बीएनएसएस से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा UP32XN1090 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भे दिया। गिरफ्तार शातिर बन्द मकानों का ताला तोड़कर सोने चाँदी के आभुषण चोरी करना तथा ज्वैलर्स की दुकान पर बेच देना जो पैसा मिलता उससे अपना जीवन यापन करते है।