अम्बेडकरनगर :
लापता युवक का नहर मे मिला शव,घर मे मचा कोहराम।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपदेश के जलालपुर थाना क्षेत्र कासिमपुर गॉव के पास बुधवार को नहर मे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर जुटी भीड़ शिनाख्त के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली जलालपुर क्षेत्र गोलपुर बाजार निवासी
बनारसी लाल पुत्र रामचेत बीते मंगलवार को नहर पर दिखाई दिए थे और अचानक वहीं से लापता हो गए थे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी और तलाश मे जुट गए । मंगलवार को कासिमपुर गॉव के पास नहर मे शव मिलने की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान लापता युवक बनारसी लाल पुत्र रामचेत जलालपुर थाना क्षेत्र के गोलपुर के रूप में हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।