बुधवार, 6 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :एडीजी सुजीत पाण्डेय का दौरा,आगामी त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश।||Ambedkar Nagar: ADG Sujit Pandey's visit, orders to be cautious regarding upcoming festivals.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
एडीजी सुजीत पाण्डेय का दौरा,आगामी त्योहारों  को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश।
।।पूनम तिवारी।
दो टूक : आगामी त्यौहार रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) लखनऊ जोन, लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने अंबेडकरनगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ADG का पुलिस लाइन पहुंचने पर सलामी गार्द द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार, समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।ADG ने सभागार में आयोजित गोष्ठी में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं सतर्क निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराध, हत्या, लूट, डकैती, चोरी एवं साइबर अपराधों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।ADG ने पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के बुनियादी प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम की प्रगति, अनुशासन, शारीरिक दक्षता अभ्यास एवं ड्रिल आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के हर पहलू में उच्चतम मानकों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि भावी पुलिसकर्मी केवल शारीरिक रूप से सक्षम ही नहीं, बल्कि नैतिक रूप से दृढ़ और समाज के प्रति संवेदनशील होने चाहिए।ADG ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी आम जनता से संवेदनशील, पारदर्शी और कानूनसम्मत व्यवहार करें। साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण मिल सके।