लखनऊ :
आगामी 6 और 7 सितंबर को आयोजित पी०ई०टी०परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने कु बैठक।
परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को असुविधा न हो : एस एन साबत।
दो टूक : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस एन साबत की अध्यक्षता मे शुक्रवार को पिकप भवन गोमती नगर लखनऊ में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में आगामी 6 एवं 07 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पी ई टी )को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के संबंध में वार्ता हुई।
विस्तार :
बैठक में श्री साबत ने कहा कि इस वर्ष लगभग 25 लाख अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 में सम्मिलित हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए परिवहन निगम की जिम्मेदारी एवं भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बसों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित कर लिया जाए ,जिससे कि समय से अभ्यर्थियों को उनके सेंटर पर पहुंचने में असुविधा न हो।
श्री साबत ने परिवहन निगम के अधिकारियों से कहा कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो,इसका पूरा ध्यान रखा जाए।अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड पर पीने के पानी, बैठने इत्यादि की व्यवस्था उचित ढंग से की जाए। बस स्टेशन पर एवं बसों में साफ सफाई बेहतर रहे । सूचना उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की जाए । अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था बेहतर हो।
श्री साबत ने कहा कि परीक्षा को सुचिता एवं पारदर्शी ढंग से कराए जाने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि आवागमन का सबसे अधिक दबाव रहता है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए समय से बसों के संचालन से संबंधित सभी तैयारियां कर ली जाए। 05 सितंबर से ही परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके दृष्टिगत अभी से अपनी तैयारी पर परिवहन निगम कार्य कर ले।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश,सचिव,अश्विनी सक्सेना, अपर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम रामसिंह वर्मा, प्रधान प्रबंधक कार्मिक अंकुर विकास, सहायक प्रबंधक कार्मिक मनोज कुमार शर्मा उपस्थित रहे।