मंगलवार, 26 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरसाइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति को बिसरख पुलिस ने दिलाए 3.63 लाख रुपये वापस ।।

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

साइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति को बिसरख पुलिस ने दिलाए 3.63 लाख रुपये वापस ।।

देव गृर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा!! साइबर ठगी से परेशान एक पीड़ित को राहत देते हुए थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 3 लाख 63 हजार रुपये वापस दिलवाए।


पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस लगातार साइबर अपराध पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना बिसरख में एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत दर्ज हुई थी। शिकायत में वादी/पीड़ित ने बताया कि उनके साथ 3.63 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।


शिकायत मिलते ही साइबर हेल्प डेस्क ने तत्काल कार्रवाई की और संबंधित पक्षों से सामंजस्य स्थापित करते हुए पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी। पैसे वापस मिलने पर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की इस तत्परता ने उनका विश्वास और मजबूत किया है।


📌 पुलिस लगातार नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑफर के झांसे में न आएं और साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।।