यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक!!
गौतमबुद्धनगर, 26 अगस्त 2025।
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में मंगलवार को इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा के सभागार में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी और समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ गौतमबुद्धनगर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री स्वयं इस पर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष जोर
डीएम ने ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिए कि आगंतुकों, व्यापारियों और विदेशी मेहमानों के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की जाए। पार्किंग स्थल चिन्हित कर स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं और ट्रैफिक पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती हो। बरसात के समय जलभराव रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम और पंपिंग सेट की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
परिवहन और आवासीय व्यवस्था
परिवहन विभाग को मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से एक्सपो स्थल तक शटल बस सेवा चलाने के आदेश दिए गए। साथ ही टैक्सी व ई-रिक्शा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी होटल या गेस्ट हाउस द्वारा तय दरों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और खानपान
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित करने के लिए विशेष फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार डिजिटल और प्रिंट मीडिया, होर्डिंग्स सहित सभी माध्यमों से सुनिश्चित किया जाएगा।
नेटवर्क, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सख्ती
मोबाइल कंपनियों को निर्देशित किया गया कि शो के दौरान नेटवर्क बाधित न हो, इसके लिए अतिरिक्त टावर और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए।
स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे डॉक्टरों की टीम, मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएँ मुहैया कराने का आदेश दिया गया।
विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं फायर विभाग को फायर टेंडर, अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन निकासी मार्ग पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश मिले।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, एक्सपो मार्ट प्रबंधन और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बैठक के अंत में कहा कि “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का एक बड़ा अवसर है। सभी विभाग मिलकर इसे ऐतिहासिक और सफल बनाएं।”