शनिवार, 30 अगस्त 2025

नोएडा: सेक्टर-126 में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा: सेक्टर-126 में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!

*दो टूक ::नोएडा/ पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह (उम्र 37 वर्ष, निवासी बिहार, वर्तमान पता-ग्राम गेझा, फेस-2 नोएडा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो पैशन प्रो, नं0 UP14 CC 8464) बरामद की है। बरामद बाइक गाजियाबाद के कविनगर थाने से चोरी की गई थी।


डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने बताया कि —


👉 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जब संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो उसने तेजी से भागने की कोशिश की।
👉 पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जिस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
👉 आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
👉 उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे माफियाओं/अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।।