बुधवार, 27 अगस्त 2025

विदेशी निवेश की आड़ में 10 करोड़ की जीएसटी चोरी, मेरठ कोर्ट में पेशी!!

शेयर करें:

विदेशी निवेश की आड़ में 10 करोड़ की जीएसटी चोरी, मेरठ कोर्ट में पेशी!!

देव गुर्जर!!

मेरठ, 27 अगस्त 2025।
दो टूक:: नोएडा में टीवी स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली एक कंपनी में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जीएसटी विभाग ने कंपनी की चीनी महिला मालिक और उसके कारोबारी साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कंपनी ने करोड़ों रुपये के टैक्स से बचने के लिए गलत कैटेगरी में जीएसटी दाखिल किया और राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया।

10 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

जांच में सामने आया कि कंपनी लंबे समय से जानबूझकर गलत कैटेगरी में टैक्स दाखिल कर रही थी। जीएसटी अधिकारियों ने जब इसकी गहन जांच की तो करीब 10 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ।

मेरठ कोर्ट में पेशी

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को मेरठ के जीएसटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल जीएसटी विभाग मामले की आगे की जांच कर रहा है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।

विदेशी निवेश के नाम पर गड़बड़ी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चीनी महिला ने नोएडा में टीवी स्क्रीन निर्माण की फैक्ट्री विदेशी निवेश के नाम पर खोली थी। लेकिन कारोबार चलाने के दौरान टैक्स चोरी के लिए अलग-अलग कैटेगरी का इस्तेमाल किया गया। इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।

कारोबारियों में हड़कंप

इस गिरफ्तारी के बाद नोएडा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। जीएसटी विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि टैक्स चोरी करने वाले किसी भी कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह विदेशी निवेशक ही क्यों न हो।।