बुधवार, 27 अगस्त 2025

नोएडा: जिला अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर, इमरजेंसी के बाहर जमीन पर तड़पता रहा मरीज!!

शेयर करें:

नोएडा: जिला अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर, इमरजेंसी के बाहर जमीन पर तड़पता रहा मरीज!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 27 अगस्त 2025।
हाई-टेक कहलाने वाले नोएडा जिला अस्पताल की लापरवाही का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। सरकार भले ही करोड़ों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का दावा करे, लेकिन हकीकत यह है कि यहां मरीजों की जान भगवान भरोसे है।


ताजा मामला जिला अस्पताल की इमरजेंसी का है, जहां इलाज के लिए लाया गया मरीज जमीन पर तड़पता रहा। डॉक्टर और जिम्मेदार स्टाफ तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी उसे स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं कराया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में आए दिन ऐसे हालात देखने को मिलते हैं। डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है।


गौरतलब है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों की योजनाएं चला रही है, लेकिन जमीनी हकीकत तस्वीरों और वीडियो में कुछ और ही बयान कर रही है।।