मंगलवार, 15 जुलाई 2025

सुल्तानपुर :स्थापना दिवस समारोह में पत्रकारों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।||Sultanpur: Journalists took a pledge to protect the environment during the foundation day celebration.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
स्थापना दिवस समारोह में पत्रकारों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
दो टूक : स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों ने समारोहपूर्वक मनाया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 26वां स्थापना दिवस, संगठन के पदाधिकारियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
विस्तार : 
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 26वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद सुल्तानपुर के रुद्रनगर स्थित आशीर्वाद भवन में वृहद पौध वितरण अभियान और जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत की प्रमुख हस्तियों एवं साहित्यिक विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के  वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरोचीफ भारतेन्दु मिश्रा, राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही, वरिष्ठ संरक्षक सत्य देव तिवारीव हिन्दुस्तान सुलतानपुर के प्रसार प्रभारी आकाश अवस्थी ने ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई। 
संगठन के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय चिकित्साधिकारी डॉ.अशोक मिश्रा ने बताया कि आज से 26 वर्ष पहले संगठन कि स्थापना साहित्यिकी मनीषी डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कि थी। आज उनका जन्मदिन भी हैं अतः उन्हें शुभकामनायें। उन्होने जिला पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में पौध संरक्षण के अभियान को भी सराहा। राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही ने संगठन के पदाधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर पत्रकारिता कि जागरूकता पर कार्य करने को कहा। 
अध्यक्षता कर रहें हिन्दी पत्रकारिता में पचास वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ संरक्षक पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने सभी सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए पत्रकारिता को नई तकनीकि के साथ जोड़ने कि बात कही। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी ने आये हुए सभी अतिथियों क़ा आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को संगठन के प्रति निष्ठा के साथ  रचनात्मक कार्य करने क़ा आह्वान किया। उन्होंने कहाकि सभी तहसील इकाई संगठन के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण का समय तय करें। साथ स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। संगठन के जिला महामंत्री अंजनी कुमार तिवारी ने कार्यक्रम क़ा संचालन किया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी, महामंत्री अंजनी तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. नारायण राय, मीडिया प्रभारी आफ्तार अहमद, कोषाध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष इंद्रसेन दुबे,संगठन मंत्री राजीव तिवारी, जिला मंत्री अनुज तिवारी, ऑडिटर सूर्य प्रकाश तिवारी, जावेद अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, अरबाब अहमद,संयुक्त मंत्री सुजीत कसौधन, जिला प्रवक्ता प्रदीप यादव,संगठन मंत्री मनोज शुक्ला, जिला मंत्री राजीव तिवारी सम्पादक अमेठी की शान,संगठन मंत्री पंकज तिवारी को शपथ दिलाई गई।