लखनऊ :
PGI क्षेत्र में रेलवे पटरी किनारे मिला युवक का शव नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना इलाके में रेलवे पटरी किनारे युवक कई दिन का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थाना पीजीआई क्षेत्र बिरुरा माधव खेड़ा मे रेलवे पटरी किनारे शव मिलने से इलाके मे सन सनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामाभर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक शव कई दिन का पुराना लगा रहा है जिससे शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शिनाख्त के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी रेल यात्री का शव होने की आशंका है।