लखनऊ :
बाराबंकी का गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ मे हुआ गिरफ्तार,दो थानों की पुलिस कर रही थी तलाश।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र बीते शुक्रवार की रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा घायल हो गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश महिला से लूट की घटना में फरार चल रहा था आरोपी पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है बाराबंकी का गैगस्टर है। मुखबिर की सूचना पर पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा जहाँ पुलिस पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी हुई है।जिसकी पहचान
शातिर लुटेरे सतेंद्र उर्फ कालिया के रुप मे हुई है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार बीते तीन जुलाई को थाना आलमबाग के छोटा बरहा निवासी मीरा कटियार से एक बाइक सवार लुटेरे ने चेन लूटी थी। पुलिस को घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज मिली थी। पुलिस की दो थानो की टीमें लुटेरे की तलाश में थीं। शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूट की वारदात में शामिल बदमाश सतेंद्र बाइक से लंगड़ा फाटक के पास आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंच गई। थोड़ी ही देर में एक बाइक सवार संदिग्ध युवक पुलिस को नजर आया। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा और बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से मीरा कटियार से लूटी गई चेन और एक तमंचा बरामद किया है।
सतेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान सतेंद्र उर्फ कालिया पारा लखनऊ का रहने वाला है जिसके
खिलाफ पहले से चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। और बाराबंकी से गैगस्टर है।
◆ पुलिस अधिकारी की बाइट-