बुधवार, 9 जुलाई 2025

लखनऊ :फर्जी दस्तावेज बना जमीन बेचने वाले दो जालसाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।||Lucknow:The police arrested two fraudsters who were selling land by making fake documents.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी दस्तावेज बना जमीन बेचने वाले दो जालसाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक : थाना पीजीआई मे दर्ज मुकदमे की छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने धोखाधडी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले दो शातिर जालसाजो को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार,आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक़ स्थानीय थाना पी०जी०आई० क्षेत्र कल्ली पश्चिम का मजरा अमोल गॉव निवासी हैं चेतराम ने बीते 06.04.2025 को थाना पीजीआई में तहरीर देकर मु०अ०सं० 165/2025 धारा 340(2)/336(3)/338/318(4)/319(2)/61(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था।
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने नामित जालसाजो को मैनुअल व टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर बुधवार  दिनांक 09.07.2025 को जगतखेड़ा नहर वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया।।
जिनका नाम हौसला प्रसाद पुत्र स्व० प्यारे लाल उम्र 55 वर्ष निवासी शिव विहार खरिका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ व दूसरे ने अपना नाम सर्वेश कुमार मौर्या पुत्र राम गोपाल मौर्या उम्र 38 वर्ष निवासी जगत खेड़ा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ बताया। अभियुक्तगण को उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त का हवाला देते हुए उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।