लखनऊ :
मछली पालन व्यवसाय के नाम पर युवक से ठगे ढाई लाख रुपए।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दो वर्ष पूर्व मछली पालन व्यवसाय हेतु फेसबुक पर प्रोफाइल अपडेट किया तो एक जालसाज ने अपने झांसे में ले मछली का बच्चा भेजने के नाम पर युवक से ऑनलाइन ढाई लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए और पैसे हड़प लिए ।पीड़ित ने आशियाना मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के सेक्टर आई निवासी शेषनाथ सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह के अनुसार वह मछली पालन का कार्य अपने निजी तालाब में करता है। आरोप है कि वर्ष 2023 मे अपनी फेसबुक प्रोफाइल में मछली व्यापार पालन शुरू करने के लिए अपडेट किया था। आरोप है कि उसके पश्चात विकास एंव बंगाली नदेरी कोलकत्ता निवासी ने मोबाइल फोन द्वारा सम्पर्क कर उसे केनरा बैंक राजेन्द्रपुर नहेदी नार्थ 24 परगना का खाता संख्या व आईएफएससी कोड के द्वारा सम्पर्क किया मछली के बच्चे देने के नाम अपने मां लक्ष्मी माजसाया एलएनडी फर्म के खाते मे 2.50 लाख रूपये ट्रांफसर करा लिया। वहीं पीड़ित का कहना था कि उसके द्वारा बार-बार सम्पर्क करने पर भी उसे ना तो मछली व बच्चे भेजे गये और ना तो रूपये वापस किया गया और उसे जालसाज बार बार आगे की तारीख देकर हमे टालता रहता है। जिसके पश्चात उसे अपने संग ठगी का एहसास हुआ जिसके पश्चात उसने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है