लखनऊ :
जमीन पर कब्जा करने का महिलाओं ने किया विरोध,दबगों ने की मारपीट।।ट
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में बीते दिनों दबंगों ने जमीन कब्जाने का प्रयास किया । महिला के विरोध पर दबंगों ने महिला संग मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की । पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दी । थाने में सुनवाई न होता देख पीड़िता ने अदालत में शरण ली । कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना सरोजनी नगर क्षेत्र के चिल्लवां स्थित फरुखाबाद में रहने वाली बुजुर्ग महिला राजरानी पत्नी अमृतलाल का कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर सुनहरा मे करोड़ो रूपये कीमत का एक प्लाट है, जिसपर लगभग 6 फुट ऊंची बाउण्ड्रीवाल बनी है । कुछ दबंगों ने उक्त जमीन को 35 लाख रुपया में खरीदने की बात बात कह उनके पति अमृतलाल से संपर्क किया ने अमृतलाल ने जमीन बेचने से साफ मना कर दिया था । पीड़िता का आरोप है कि बीती 14 जून की सुबह पीड़िता के उक्त प्लाट में रंजन प्रताप सिंह व उनकी पत्नी लवली सिंह निवासी अलीनगर सुनहरा सहित ग्राम मेमौरा थाना बन्थरा के रहने वाले भाईलाल यादव व उनका बेटा विपिन यादव, नितिन यादव और अतुल यादव अपने अन्य साथियों संग आया आया जमीन पर के चारों तरफ बनी बाउण्ड्रीवाल फांद कर अंदर घुसे और गेट का ताला तोड़ कर जमीन पर नीव खोद कब्जा करने का प्रयास करने लगे । मामले की जानकारी होने पर बुजुर्ग पीड़िता राजरानी अपनी बहुओं निशा व सुशीला के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन कब्जा कर रहे लोगों का विरोध किया । पीड़िता के विरोध पर मौके पर मौजूद दबंगों ने पीड़िता संग गाली गलौज करते हुए उसका गला दबा कर छाती और पैर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया । इसी दौरान रजंन प्रताप सिंह ने पीड़िता पर पाईप से जानलेवा हमला कर नाक व मुंह पर घूसा मार लहुलुहान कर दिया । सास को पीटता देख बचाव में आई बहू निशा और सुशीला पर भाई लाल व उसके लडको व लवली सिंह और रंजन प्रताप सिंह ने नीचे गिरा कर अश्लील हरकतें की । सास और बहुओं के शोर मचाने पर लोगों को एकत्र होता देख आरोपी जान से मारने की घमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करता देख पीड़िता ने न्यायलय से मदद की गुहार लगाई । कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।