लखनऊ :
व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान।।
◆परीक्षा केंद्रों पर खड़े वाहनों से अभ्यर्थियों के कीमती सामान हो रहे थे चोरी।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार कृष्णानगर पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के खड़े दो पहिया वाहनों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग को पकड़ कर मामले के खुलासे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसीपी कृष्णानगर विकास पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी कृष्णानगर पीके सिंह समेत उनकी पूरी पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी संग अंकित जैन, संतराम चंदवानी, डॉ अनिल चंदानी, दीपक राजदेव, कवल कुमार, पवन कुमार, सुजीत यादव, रितेश केवलानी, अरविंद मित्तल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे ।