सोमवार, 14 जुलाई 2025

लखनऊ : बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो सैन्याधिकारी के घर में लाखों की चोरी।||Lucknow : Fearless thieves stole lakhs of rupees from the houses of two army officers in one night.||

शेयर करें:
लखनऊ  : 
बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो सैन्याधिकारी के घर में लाखों की चोरी।  दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
आलमबाग क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में सेना के दो अधिकारियों के बंद मकान का ताला तोड़ चोरी के वारदात को अंजाम दे डाला, अधिकारियों की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
थाना आलमबाग इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूलरूप से ग्राम कुसुम्हा, थाना मदनपुर रुद्रपुर, जिला देवरिया निवासी कर्नल हरि कुमार गुप्ता पुत्र के अनुसार वह बीते अक्टूबर वर्ष 24 से बेस अस्पताल, लखनऊ में नियुक्त है और एमआरए विहार कॉलोनी के सरकारी आवास संख्या 15 बी में सपरिवार संग रहते हैं। वहीं पीड़ित कर्नल हरि कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 15 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। 11 जुलाई को उनके माली ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनके बेडरूम के अलमारी में रखे सोने का हार सेट और लगभग 70 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे। वहीं दूसरे पीड़ित उनके पड़ोसी मेजर देवाशीष मोहन कपूर पुत्र मनमोहन कपूर सेकटर सी महानगर लखनऊ निवासी के सरकारी क्वार्टर संख्या 14 बी में भी चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। मेजर देवाशीष मोहन कपूर 9 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर थे। जब उनके सहायक ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी में रखी चांदी की पायल, बिछिया, कीमती पर्स और लगभग दस ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।