शनिवार, 12 जुलाई 2025

लखनऊ :तेलीबाग बाजार में पटरी दुकानदार की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत।।|Lucknow: A roadside vendor died in a road accident in Telibag market.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग बाजार में पटरी दुकानदार की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत तेलीबाग बाजार में जूते चप्पल की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की शुक्रवार देर शाम स्कूटी सवार ने टक्कर मार दिया,और दुकानदार गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई की है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से कानपुर देहात निवासी छन्नी लाल 75 वर्ष अपने परिवार संग डूडा कॉलोनी,चरण भट्ठा रोड पीजीआई लखनऊ में रहते थे और अपने पौत्र अजीत कुमार के साथ जूता चप्पल की दुकान तेलीबाग बाजार में चलाते हैं। शुक्रवार की शाम को वह किसी काम से दुकान से निकल कर जा रहे थे तभी स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। आनन फानन मे घायल बुजुर्ग को एपेक्स ट्रामा सेण्टर मे भर्ती कराया।
 पीड़ित ने बताया कि एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में बताया गया कि 24 घंटे सेवा फ्री रहेगी उसके बाद आयुष्मान कार्ड जब तक चालू नहीं होता तो स्वयं पैसे देने होंगे।परिवार इससे घबरा गया और घायल बुजुर्ग को लेकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई।
उसके बाद निजी अस्पताल मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करने लगा। 
पीड़ित निजी अस्पताल और कोतवाली के चक्कर लगाता रहा जिससे पंचनामा भरने में देरी हुई और शनिवार देर शाम तक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम हुआ।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के पौत्र अजीत कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्कूटी चालक सूर्य नारायण चौरसिया को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।