गुरुवार, 10 जुलाई 2025

लखनऊ : लिंक भेजकर साईबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड खाते से पार किया एक लाख।||Lucknow : Cyber ​​criminal transferred Rs. 1 lakh from credit card account by sending a link.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लिंक भेजकर साईबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड खाते से पार किया एक लाख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाले एक ब्यक्ति को साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और लिंक ओपन करते ही ब्यक्ति के खाते से चार बार मे एक लाख से अधिक की नकदी निकाल लिया। मोबाइल मे मैसेज को आने पर पीडित को जानकारी हुई। जिसकी सूचना साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित सूचना दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र गॉधी नगर तेलीबाग निवासी अमित सैनी ने स्थानीय थाने मे आंनलाईन साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। इनके मुताबिक बीते 6 मई 2025 को अमित सैनी के मोबाइल पर एक अज्ञात काल आयी। कालर ने कहा मै ब्लूडार्ड से बोल रहा हूँ।
 आपका HDFC का क्रेडिट कार्ड डिलीवर करना है। उसने एक लिंक भेजा मेरे whatsapp नम्बर पर भेजा जैसे लिंक पर क्लिक किया तो देखते देखते खाते से चार ट्रान्सेक्सन Automatic हो गया। और खाते से 119988 रु मेरे क्रेडिट कार्ड खाते से निकल गये। और मैं कुछ नहीं कर सका। इसके लिये मैंने किसी को कोई OTP भी नहीं शेयर किया था। इसके बावजूद पैसा निकल गया। जिसकी तुरन्त सूचना साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाना पीजीआई दी।  पीडित की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने बीते 9 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।