अम्बेडकर नगर :
गुरुपूर्णिमा पर एक वृक्ष मां के नाम के साथ शहीदों के नाम भी हुआ वृक्षारोपण।
दो टूक : अंबेडकर नगर।गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाते हुए फलदार वृक्षों के पौधों को लगाया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामंडल माध्यमिक संवर्ग अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों व कार्मिकों सहित प्रधानाचार्य और बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम,एक पेड़ शहीदों के नाम जयघोष करते हुए वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उदयराज मिश्र ने बताया कि माता और मातृभूमि को समर्पित आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार आम की विभिन्न किस्मों के पौधों का रोपण किया गया और अगले कुछ दिनों में नीम तथा पीपल के वृक्षों को भी लगाया जाएगा जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ ही साथ उचित परिवेश का सृजन भविष्य में सम्भव सहित साकार होगा।