रविवार, 15 जून 2025

गोंडा- जिले के होनहार क्रिकेटर रोविन व सार्थक ने दिखाया दमख़म

शेयर करें:
गोण्डा- "कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो" इस पंक्ति का आशय है कि दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है। बस बात इतनी सी है कि जो काम जितना कठिन होगा उसमें उतनी ही अधिक मेहनत लगानी होगी। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जनपद गोण्डा के होनहार बच्चो ने। दरअसल, 15 जून को खेले गए क्रिकेट मैच में गोंडा जिले के होनहार क्रिकेटर रोविन वर्मा व सार्थक राजपाल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। खेले गए मुकाबले में इन्होने 31 गेंदों पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। यह मुकाबला DCA गोंडा और रूद्र क्रिकेट एकेडमी बस्ती के बीच खेला गया। इसमें DCA गोंडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। यहाँ पर रोविन का साथ सार्थक राजपाल ने दिया, जिन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 39 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने गोंडा को तेज़ी से लक्ष्य के करीब पहुंचाया। सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी गोंडा के खिलाड़ियों ने दम दिखाया। ईशान शुक्ला ने 6 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं सैयद मोहम्मद सऊद ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। सार्थक राजपाल ने भी 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रूद्र क्रिकेट एकेडमी बस्ती की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 151/3 (10.3 ओवर) का स्कोर खड़ा किया, जिसे DCA गोंडा ने आसानी से पार कर लिया।
बता दे की इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के नन्हे क्रिकेटर रोविन वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। यह 11 वर्षीय बालक रमवापुर नायक गाँव के निवासी शिक्षक पीपी वर्मा का पुत्र है जो क्षेत्र व जिले मे नन्हे क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है।