सोमवार, 5 मई 2025

बलिया : मोबाइल वर्ल्ड शॉप के नए प्रतिष्ठान का SBI के शाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन।||Ballia : The new establishment of Mobile World Shop was inaugurated by the SBI branch manager.||

शेयर करें:
बलिया : 
मोबाइल वर्ल्ड शॉप के नए प्रतिष्ठान का SBI के शाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन।।
।। देवाशं कुशवाहा।।
दो टूक : बलिया जिले के बेल्थरा रोड के बस स्टेशन गली मोबाइल हब के बीचो-बीच एक नए प्रतिष्ठान मोबाइल वर्ल्ड शॉप का उद्घाटन का कार्यक्रम बेहद हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ। उक्त शॉप के उद्घाटन अवसर पर पधारे भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेल्थरा रोड के प्रबंधक मनोज कुमार मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा इस मोबाइल शॉप के खुलने से न केवल आधा दर्जन युवकों के रोजगार का सृजन तय हुआ, बल्कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की अधिक से अधिक सुविधा मिलेगी। शाखा प्रबंधक श्री मौर्य ने आगे कहा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का जमाना है, वर्तमान परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल की आवश्यकता है एक और शॉप व सर्विस से लोगों को सुविधा और बेहतर होगी। इस अवसर पर लालचंद कुशवाहा के पुत्र धनंजय मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य, शिवम मौर्य, ने बताया कि हमारे यहां मोबाइल उपभोक्ताओं के हित में अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल, चार्जर ,अन्य संबंधित पार्ट्स मार्केट दर पर सुनिश्चित कराया जाएगा।साथ ही क्षेत्र के जो लोग भी स्मार्टफोन फाइनेंस पर लेना चाहते हैं यह भी सुविधा इस प्रतिष्ठान पर जारी है। इस अवसर पर नगर के अंशिका डेंटल केयर के प्रमुख ज्ञान प्रकाश मौर्य, हिमांशु मोर्य, अखिलेश मद्धेशिया, गौरव मद्धेशिया ,मनोज कुमार , बब्बी सहित दर्जनों ने उद्घाटन अवसर पर आए लोगों को जलपान कराकर मुंह मीठा कराया